phynomagk logo

रासायनिक अभिक्रिया (Chemical Reaction) PYQs/Quiz {CheL8PYQsP1}

1. जब बेकिंग सोडा को गर्म किया जाता है तो, यह ………. जल और कार्बन डाइऑक्साइड में परिवर्तित हो जाता है। [Group-D 2022]

a) सोडियम क्लोराइड

b) सोडियम कार्बोनेट

c) सोडियम हाइड्रोक्साइड

d) सोडियम एसिटेट

b) सोडियम कार्बोनेट

2. पानी को ब्लीचिंग पाउडर में मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है ? [SSC स्नातक स्तरीय-2019] [RRB ALP/Tech 2018]

a) कार्बन डाइऑक्साइड

b) हाइड्रोजन

c) ऑक्सीजन

d) क्लोरीन

d) क्लोरीन

3. तेल के नमूने को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सी गैस प्रयुक्त की जाती है ? [NCERT]

a) कार्बन डाइऑक्साड अथवा ऑक्सीजन

b) नाइट्रोजन अथवा ऑक्सीजन

c) कार्बन डाइऑक्साड अथवा हीलियम

d) हीलियम अथवा नाइट्रोजन

d) हीलियम अथवा नाइट्रोजन

4. निम्नलिखित में से कौन-सी रासायनिक अभिक्रिया में अभिक्रिया ताप पर क्रियाकारकों एवं क्रियाफलों की अवस्थावों को सही संकेत चिन्हों द्वारा प्रदर्शित किया गया है ? [NCERT]

a) 2H2 (I) + O2 (I) 2H2O(g)

b) 2H2 (g) + O2 (I) 2H2O(I)

c) 2H2 (g) + O2 (g) 2H2O(I)

d) 2H2 (g) + O2 (g) 2H2O(g)

c) 2H2 (g) + O2 (g) 2H2O(I)

5. चुने के पानी में कार्बन डाइऑक्साइड गैस प्रवाहित करने पर यह दूधिया हो जाता है। ऐसा किसके निर्माण के कारण होता है ? [RRB ALP/Tech 2018]

a) कैल्शियम कार्बोनेट

b) बेरियम कार्बोनेट

c) कैल्शियम हाइड्रोजन कार्बोनेट

d) कैल्शियम ऑक्साइड

a) कैल्शियम कार्बोनेट

6. निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम में रासायनिक अभिक्रियाएँ होती हैं ? [NCERT]

a) एक गैस सिलेंडर में निम्न दाब पर ऑक्सीजन गैस का भंडारण

b) वायु का द्रवीकरण

c) चीनी की प्याली में खुले में पेट्रोल रखना

d) उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तार को गरम करना

d) उच्च ताप पर वायु की उपस्थिति में कॉपर की तार को गरम करना

7. लेड नाइट्रेट को जोरदार ढंग से गरम करते समय निकलने वाली लाल भूरे रंग की गैस का नाम बताएं। [RRB ALP/Tech 2018]

a) नाइट्रिक ऑक्साइड

b) नाइट्रोजन पेंटोऑक्साइड

c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

d) डि-नाइट्रोजन ऑक्साइड

c) नाइट्रोजन डाइऑक्साइड

8. जब मैग्नीशियम रिबन हवा में जलाया जाता है तो कौन सा यौगिक उत्पन्न होता है ? [बिहार दरोगा-2020] [RRB ALP/Tech 2018]

a) मैग्नीशियम नाइट्राइड

b) मैग्नीशियम नाइट्रेट

c) मैग्नीशियम ऑक्साइड

d) मैग्नीशियम कार्बोनेट

c) मैग्नीशियम ऑक्साइड

9. सोडियम कार्बोनेट को हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से अभिक्रिया कराने में उत्पन्न गैस कौन सी होगी ? [RRB ALP/Tech 2018]

a) हाइड्रोजन

b) क्लोरीन

c) हाइड्रोजन क्लोराइड

d) कार्बन डाइऑक्साइड

d) कार्बन डाइऑक्साइड

10. कार्बन डाइऑक्साइड को सोडियम हाइड्रॉक्साइड के जलीय विलयन में घोले जाने पर , यह ,मिश्रण अभिक्रिया करके जलीय सोडियम कार्बोनेट और तरल जल प्रदान करता है। निम्नलिखित में से कौन-सा इस अभिक्रिया के लिए सही संतुलित समीकरण है ? [Group-D 2022]

a) 2CO2(aq) + NaO(aq) 2NaCO3(aq) + H2O(I)

b) 2CO2(aq) + NaOH(aq) 2Na2CO3(aq) + H2O(I)

c) CO2(aq) + 2NaOH(aq) Na2CO3(aq) + H2O(I)

d) CO2(aq) + 2NaOH(aq) NaCO3(aq) + H2O(I)

c) CO2(aq) + 2NaOH(aq) Na2CO3(aq) + H2O(I)

11. निम्नलिखित में से कौन सा पानी के साथ कैल्शियम की अभिक्रिया के लिए सही नहीं है ? [SSC CGL – 2021] [RRB ALP/Tech 2018]

a) अभिक्रिया की तीव्रता कम होती है।

b) कैल्शियम तैरना शुरू कर देता है।

c) निकलने वाली ऊष्मा कम होती है।

d) H2 गैस निकलती है।

a) अभिक्रिया की तीव्रता कम होती है।

12. निम्नलिखित में से कौन सी गैस चूने के पानी को दूधिया बना देती है ? [SSC स्नातक स्तरीय-2019] [RRB ALP/Tech 2018]

a) O2

b) O3

c) CO2

d) CO

c) CO2

13. फेरस सल्फेट को गर्म करने पर किस ठोस उत्पाद का निर्माण होता है ? [Group-D 2022]

a) फेरस ऑक्साइड

b) फेरिक ऑक्साइड

c) आयरन

d) फेरस सल्फाइड

b) फेरिक ऑक्साइड

14. निम्नलिखित में से कौन सा वनस्पति तेल के हाइड्रोजनीकरण में उत्प्रेरक के रूप में उपयोग किया जाता है ?

a) He

b) H2

c) Ni

d) Pb

c) Ni

15. जब जिंक के कण , तनु सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करते हैं तो बनने वाला उत्पाद …… होगा। [Group-D 2022]

a) ZnCl2

b) N2 गैस

c) ZnSO4

d) O2 गैस

c) ZnSO4

16. मैग्नीशियम रिबन को जलाने से सफेद राख उत्पन्न होती है , जिसे …………. बनाने के लिए पानी में घोल जाता है। [RRB ALP/Tech 2018]

a) मैग्नीशियम हैलाइड्स

b) मैग्नीशियम ऑक्साइड

c) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड

d) मैग्नीशियम सल्फेट

c) मैग्नीशियम हाइड्रोक्साइड

17. निम्न धातुओं में से कौन सी धातु आयरन क्लोराइड से लोहे का विस्थापन करती है ? [RRB ALP/Tech 2018]

a) सीसा

b) टीना

c) चांदी

d) जस्ता

d) जस्ता

18. निम्नलिखित में से कौन सा पानी के साथ कैल्शियम की अभिक्रिया के लिए सही नहीं है ? [RRB ALP/Tech 2018] [SSC CGL – 2021]

a) अभिक्रिया की तीव्रता कम होती है।

b) कैल्शियम तैरना शुरू कर देता है।

c) निकलने वाली ऊष्मा कम होती है।

d) H2 गैस निकलती है।

a) अभिक्रिया की तीव्रता कम होती है।

19. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही/गलत है ?

कथन :

A. H2S हवा में जलता है और H2O और SO2 देता है।

B. ऊष्मा की उपस्थिति में फेरस सल्फेट का अपघटन Fe2O3 , SO2 और SO3 देता है। [RRB ALP/Tech 2018]

a) कथन A और B दोनों सही हैं।

b) कथन A सही है जबकि B गलत है।

c) कथन A और B गलत है।

d) कथन B सही है , जबकि A गलत है।

a) कथन A और B दोनों सही हैं।

20. नीचे दिए गए रासायनिक समीकरण को संतुलित करने के लिए हाइड्रोजन सल्फाइड के कितने अणुओं की आवश्यकता होगी ? [Group-D 2022]

SO2 + H2S 3S + 2H2O

a) एक

b) दो

c) तीन

d) चार

b) दो

21. असंतुलित रसायनिक समीकरण को क्या कहा जाता है : [RRB ALP/Tech 2018]

a) प्राकृतिक रासायनिक समीकरण

b) रफ रासायनिक समीकरण

c) कंकाल रासायनिक समीकरण

d) जटिल रासायनिक समीकरण

c) कंकाल रासायनिक समीकरण

22. निम्न अभिक्रिया के लिए विकल्पों में दी गई कौन सी संतुलित अभिक्रिया सही है ?

सिल्वर नाइट्रेट + सोडियम क्लोराइड सिल्वर क्लोराइड + सोडियम नाइट्रेट

a) 3AgNO3 + NaCl 3AgCl +2NaNO3

b) AgNO3 + Nacl AgCl + NaNO3

c) 2AgNO3 + NaCl 2AgCl + NaNO3

d) AgNO3 + 2NaCl AgCl + 2NaNO3

c) 2AgNO3 + NaCl 2AgCl + NaNO3

23. निम्नलिखित संयोजन अभिक्रिया का उत्पाद क्या है ? [Group-D 2022]

SO3 + H2O ?

a) H2SO4

b) H2O2

c) SO2

d) H2S

a) H2SO4

24. क्या होता है जब CO2 गैस को चूने के पानी में प्रवाहित किया जाता है ? [Group-D 2022]

a) एक काला अवक्षेप बनता है

b) हरा रंग दिखाई देता है

c कोई परिवर्तन नहीं होता है

d) विलयन दूधिया हो जाता है

d) विलयन दूधिया हो जाता है

25. रासायनिक समीकरण को संतुलित करने की विधि क्या कहलाती है ?[Group-D 2022]

a) रासायनिक विधि

b) हिट एंड ट्रायल विधि

c) मोलर विधि

d) तुल्यांक विधि

b) हिट एंड ट्रायल विधि

26. इनमें से कौन सी अभिक्रिया, बेरियम क्लोराइड और सोडियम सल्फेट के बिच अभिक्रिया का सबसे सटीक निरूपण है ? [Group-D 2022]

a) Na2SO4 + BaCl2 BaSO4 + 2NaCl

b) Na2SO4 + BaCl BaSO4 + 2NaCl

c) NaSO4 + BaCl2 BaSO4 + NaCl2

d) NaSO4 + BaCl BaSO4 + NaCl

a) Na2SO4 + BaCl2 BaSO4 + 2NaCl

27. दिए गए रासायनिक समीकरण में क्रमश: ‘X’ और ‘Y’ उत्पादों को पहचानें। [Group-D 2022]

NaOH + CH3COOH ‘X’ + ‘Y’

a) CH3CO2H और Na(OH)2

b) Na2OH और CO2

c) NaO और CO2

d) CH3COONa और H2O

d) CH3COONa और H2O

28. निम्नलिखित अभिक्रिया के लिए अवस्था के संकेतों साथ संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए। पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड विलयन (जलीय), नाइट्रिक अम्ल विलयन के साथ अभिक्रिया करके सोडियम नाइट्रेट विलयन और जल उतपन्न करता है। [Group-D 2022]

a) KOH(aq) + 2HNO3(I) 2KNO3(aq) +2H2O(aq)

b) 2KOH + 2HNO3 2KNO3(aq) +2H2O

c) KOH(aq) + 2HNO3(aq) 2KNO3(aq) +2H2O(I)

d) KOH(I) + 2HNO3(I) 2KNO3(I) +2H2O(I)

c) KOH(aq) + 2HNO3(aq) 2KNO3(aq) +2H2O(I)

29. निम्न में से कौन सा रासायनिक समीकरण गलत है ? [Group-D 2022]

a) 2Mg(s) + O2(a) 2MgO(g)

b) CO(g) +H2(g) CH2O(I)

c)3Fe(s) + 4H2O(I) Fe3O4(s) +2H2(I)

d) CO(g) + 2H2(g) CH3OH(I)

b) CO(g) +H2(g) CH2O(I)

30. निम्न में से कौन सी अभिक्रिया संभव होगी ? [Group-D 2022]

a) ZnSO4 + Fe FeSO4 + Zn

b) MgCl2 +Cu CuCl2 +Mg

c) Al2(SO4)3 + Pb PbSO4 +Al

d) CuSO4 + Ca CaSO4 + Cu

d) CuSO4 + Ca CaSO4 + Cu

31. एक तत्व ‘A’ क्लोरीन के साथ अभिक्रिया करके एक उच्च गलनांक वाला यौगिक ACI निर्मित करता है। यह यौगिक जल में विलेय भी है। तत्व ‘A’ के ………… होने की संभावना है। [Group-D 2022]

a) सिलिकॉन

b) आयरन

c) सोडियम

d) कार्बन

c) सोडियम

32. जब कविता कॉपर सल्फेट का जलीय विलयन लेती है और उसमें एल्युमिनियम के कुछ दाने मिलती है , तो विलयन का रंग बदल जाता है। यह ……….. के निर्माण के कारण होता है।[Group-D 2022]

a) Al2O3

b) Al2(SO4)3

c) CuO

d) Al(OH)3

b) Al2(SO4)3

33. अरूण, प्रयोगशाला में एक प्रयोग कर रहा था। उसने फैरिक क्लोराइड का विलयन लिया और उसमें जिंक के कुछ छोटे टुकड़े डाल दिए। जब फेरिक क्लोराइड का पीला रंग लुप्त हो गया ,तो किस यौगिक का निर्माण हुआ था ? [Group-D 2022]

a) ZnCl2

b) FeCl2

c) Fe(OH)3

d) Zn(OH)2

a) ZnCl2

34. एक छात्र ने जिंक और सल्फ्यूरिक अम्ल की अभिक्रिया कराई, जिससे एक गैस के साथ जिंक सल्फेट बना। बनने वाली गैस का नाम बताएँ। [Group-D 2022] [SSC-GD-2017]

a) कार्बन डाइऑक्साइड

b) ऑक्सीजन

c) हाइड्रोजन

d) कार्बन मोनोऑक्साइड

c) हाइड्रोजन

35. क्लोर-क्षार प्रक्रिया में, क्लोर क्लोरीन गैस को निरूपित करता है और क्षार …………… को निरूपित करता है। [Group-D 2022]

a) CaCO3

b) Ca(OH)2

c) NaOH

d) ZnO

c) NaOH

36. दी गई अभिक्रिया में कौन-सा तत्व आयन के रूप में कार्य करता है ? [Group-D 2022]

Pb(s) + CuCl2(aq) PbCl2(aq) + Cu(s)

a) Pb और Cu दोनों

b) केवल Pb

c) केवल Cl2

d) केवल Cu

c) केवल Cl2

37. रासायनिक अभिक्रिया N2 + xH2 2NH3 में, x का मान कितना है ? [Group-D 2022]

a) 3

b) 4

c) 5

d) 2

a) 3

38. रासायनिक समीकरण में अभिक्रिया की परिस्थितियों को किस स्थान पर दर्शाया जाता है ? [SSC-JE-2020] [Group-D 2022]

a) समीकरण के आरंभ में

b) केवल तीर के ऊपर

c) केवल तीर (arrow) के नीचे

d) तीर के ऊपर और/या नीचे

d) तीर के ऊपर और/या नीचे

39. उस विकल्प का चयन कीजिए, जो सही ढंग से यह इंगित करता है कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है ? जब जिंक धातु की एक पट्टी को कॉपर सल्फेट विलयन में रखा जाता है ; [Group-D 2022]

(i) जिंक, कॉपर सल्फेट से कॉपर (तांबे) को विस्थापित करता है।

(ii) कॉपर सल्फेट विलयन का नीला रंग फीका नहीं पड़ता।

(iii) जिंक की पट्टी पर तांबा धातु नीला निक्षेप बनता है।

(iv) यह संयोजन अभिक्रिया का एक उदाहरण है।

a) (i)

b) (iv)

c) (ii)

d) (iii)

a) (i)

40. निम्न में से कौन सी धातु एल्यूमिनियम सल्फेट विलयन से एल्यूमिनियम को विस्थापित कर सकती है ? [Group-D 2022]

a) Mg

b) Hg

c) Fe

d) Cu

a) Mg

41. 2AgCl 2Ag(s) + 2Cl(g)

उपरोक्त अभिक्रिया के घटित होने के लिए उपयुक्त स्थिति क्या है ? [Group-D 2022]

a) सूर्य का प्रकाश + दाब

b) सूर्य का प्रकाश

c) ऊष्मा + दाब

d) ऊष्मा

b) सूर्य का प्रकाश

42. 6CO2(aq) + 12H2O(l) C6H12O6(aq) + 6O2(aq) + 6H2O(l)

दी गई अभिक्रिया के लिए सही अभिक्रिया परिस्थितियों का चयन करें। [Group-D 2022]

a) उच्च तापमान

b) अक्रिय वातावरण

c) सूर्य-प्रकाश और क्लोरोफिल

d) उच्च दाब

c) सूर्य-प्रकाश और क्लोरोफिल

43. Na2SO4(aq) + BaCl2(aq) BaSO4(s) + 2NaCl(aq)

दी गई अभिक्रिया में कौन सा उत्पाद विलयन में रहता है [Group-D 2022]

a)BaSO4

b) NaCl

c) Na2SO4

d) BaCl2

b) NaCl

44. दी गई रासायनिक अभिक्रिया का अध्ययन कीजिए, और क्रमशः x,y और z के मान ज्ञात कीजिए। [Group-D 2022]

xFe(s) + yH2O(g) Fe3O4 + zH2(g)

a) 3, 4, 4

b) 4, 4, 3

c) 2, 4, 3

d) 4, 3, 4

a) 3, 4, 4

45. सिल्वर नाइट्रेट के जलीय विलयन को सोडियम क्लोराइड विलयन में मिलाए जाने पर क्या होता है ? [Group-D 2022]

a) सिल्वर क्लोराइड का सफेद अवक्षेप उत्पन्न होता है।

b) सिल्वर क्लोराइड का कोई अवक्षेप नहीं होता है।

c) सिल्वर क्लोराइड का भूरा अवक्षेप उत्पन्न होता है।

d) सिल्वर क्लोराइड का पीला अवक्षेप उत्पन्न होता है।

a) सिल्वर क्लोराइड का सफेद अवक्षेप उत्पन्न होता है।

46. कॉपर , निम्न प्रकार से सांद्र नाइट्रिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करके क्यूप्रिक नाइट्रेट तथा नाइट्रोजन डाइऑक्साड बनता है। [Group-D 2022]

Cu + HNO3 Cu(NO3)2 + NO2 + H2O

निम्नलिखित में से कौन सा संतुलित समीकरण सही है ?

a) Cu + 2HNO3 Cu(NO3)2 + NO2 + 2H2O

b) Cu + 4HNO3 Cu(NO3)2 + 2NO2 + 2H2O

c) 2Cu + 4HNO3 2Cu(NO3)2 + 2NO2 + 2H2O

d) Cu + 4HNO3 Cu(NO3)2 + 2NO2 + H2O

b) Cu + 4HNO3 Cu(NO3)2 + 2NO2 + 2H2O

47. जंग लगे लोहे के वजन में, निम्न में से कौन-सा परिवर्तन होता है ? [BPSC Exam 2022] [SSC स्नातक स्तरीय-2019]

a) यह लम्बे समय तक बढ़ता है।

b) यह पहले घटता है और फिर बढ़ता है।

c) यह पहले बढ़ता है और फिर घटता है।

d) यह एक समान रहता है।

e) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

a) यह लम्बे समय तक बढ़ता है।

48. लोहे से बनी वस्तु में जंग लगने को कहते है -[Railway-JE-2016] [NCERT]

a) संरक्षण तथा यह एक भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन भी है।

b) विलयन तथा यह एक भौतिक परिवर्तन है।

c) संरक्षण तथा यह एक रासायनिक परिवर्तन है।

d) विलयन तथा यह एक रासायनिक परिवर्तन है।

c) संरक्षण तथा यह एक रासायनिक परिवर्तन है।

49. निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं ?

A. एक संतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारकों और उत्पादों में सभी तत्वों के परमाणुओं की संख्या समान होती है।

B. एक असंतुलित रासायनिक समीकरण में अभिकारकों और उत्पादों की संख्या असमान होती है।

a) A और B दोनों सत्य है।

b) A और B दोनों असत्य है।

c) केवल A ही सत्य है।

d) केवल B ही सत्य है।

a) A और B दोनों सत्य है।

50. निम्न में से कौन सी धातुएं ठंडे पानी के साथ शीघ्रता से अभिक्रिया करती हैं ? [RRB ALP/Tech. 2018]

a) लोहा

b) एल्युमिनियम

c) जस्ता

d) पोटैशियम

d) पोटैशियम

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top