phynomagk logo

रासायनिक अभिक्रिया के प्रकार (Type of Chemical Reaction) PYQs/Quiz {CheL6PYQsP1}

Last Update

1. निम्नलिखित में से कौन-से प्रक्रम ऊष्माक्षेपी हैं ? [NCERT]

(i) बिना बुझे चुने के साथ जल की अभिक्रिया

(ii) एक अम्ल का तनुकरण

(iii) जल का वाष्पीकरण

(iv) कपूर (क्रिस्टलों) का ऊर्ध्वपातन

a) (i) और (ii)

b) (ii) और (iii)

c) (i) और (iv)

d) (iii) और (iv)

a) (i) और (ii)

2. दी गई अभिक्रिया …….. का उदाहरण है। [Group-D 2022]

Zn(s) + CuSO4 (aq) → ZnSO4 (aq) +Cu(s)

a) विस्थापन अभिक्रिया

b) अपघटन अभिक्रिया

c) संयोजन अभिक्रिया

d) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

a) विस्थापन अभिक्रिया

3. 25 mL जलयुक्त A, B तथा C के रूप में चिन्हित तीन बीकर लिए गए। A, B तथा C बिकरों में कुछ मात्रा में क्रमशः NaOH , निर्जल CuSO4 तथा NaCl मिलाया गया। यह प्रेक्षित किया गया की बीकर A तथा B के विलयनों के ताप में वृद्धि जबकि बीकर C के विलयन के ताप में कमी हुई। निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है (हैं)? [NCERT]

(i) बीकर A तथा B, में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संम्पन्न हुआ।

(ii) बीकर A तथा B, में ऊष्माशोषी प्रक्रम संम्पन्न हुआ।

(iii) बीकर C में ऊष्माक्षेपी प्रक्रम संम्पन्न हुआ।

(iv) बीकर C में ऊष्माशोषी प्रक्रम संम्पन्न हुआ।

a) केवल (i)

b) केवल (ii)

c) (i) और (iv)

d) (ii) और (iii)

c) (i) और (iv)

4. ठोस कैल्शियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड बनता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन- से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं ? [NCERT]

(i) यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है।

(ii) यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है।

(iii) परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी।

(iv) परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी।

a) (i) और (ii)

b) (ii) और (iii)

c) (i) और (iv)

d) (iii) और (iv)

b) (ii) और (iii)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा ऊष्माशोषी प्रक्रम हैं ? [NCERT]

(i) सल्फ्यूरिक अम्ल का तनु करण

(ii) शुष्क बर्फ का ऊर्ध्वपातन

(iii) जलवाष्प का संघनन

(iv) जल का वाष्पीकरण

a) (i) तथा (iii)

b) केवल (ii)

c) केवल (iii)

d) (ii) तथा (iv)

d) (ii) तथा (iv)

6. प्रयोगशाला में ऑक्सीजन गैस बनाने के लिए निम्नलिखित अभिक्रिया प्रयुक्त की जाती है [SSC CGL-2021]

Chemistry

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अभिक्रिया के संदर्भ में सही है ?

a) यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्माशोषी प्रकृति की है।

b) यह एक संयोजन अभिक्रिया है

c) यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्मा के निकलने के साथ संपन्न होती है।

d) यह एक प्रकाश रासायनिक अपघटन है तथा ऊष्माक्षेपी प्रकृति की है।

a) यह एक अपघटन अभिक्रिया है तथा ऊष्माशोषी प्रकृति की है।

7. कार्बन डाइऑक्साइड और ऑक्सीजन से कार्बन मोनोऑक्साइड का बनना , इनमें से निम्न उदाहरण है ? [Group-D 2022]

a) अपघटन अभिक्रिया

b) विस्थापन अभिक्रिया

c) संयोजन अभिक्रिया

d) उदासीनीकरण अभिक्रिया

c) संयोजन अभिक्रिया

8. निम्नलिखित में से कौन एक द्वि-विस्थापन अभिक्रिया नहीं है ? [RRB ALP/Tech 2018]

a) CuSO4 + H2S CuS + H2SO4

b) Mg3N2 + 6H2O 3Mg(OH)2 + 2NH3

c) BaCl2 + H2SO4 BaSO4 + 2HCl

d) NaOH + HCl NaCl + H2O

b) Mg3N2 + 6H2O 3Mg(OH)2 + 2NH3

9. इनमें से कौन सी अभिक्रिया उत्पादों के निर्माण के साथ-साथ ऊष्मा भी मुक्त करती है ? [Group – D 2022]

a) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

b) सिग्मा ट्रॉपिक अभिक्रिया

c) पुनर्विन्यास अभिक्रिया

d) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

d) ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया

10. उदासीनीकरण अभिक्रिया के प्रक्रम में प्राप्त मुख्य उत्पाद क्या होते हैं ? [Group – D 2022]

a) O2 और लवण

b) H2O और लवण

c) N2 और लवण

d) CO2 और लवण

b) H2O और लवण

11. दी गई अभिक्रिया पर विचार कीजिए :

Kl (aq) + PbNO3 (aq) → 2 KNO3 (aq) + Pbl2 (S)

यह …………. का उदहारण है। [Group – D 2022]

a) अपघटन अभिक्रिया

b) संयोजन अभिक्रिया

c) विस्थापन अभिक्रिया

d) द्विविस्थापन अभिक्रिया

d) द्विविस्थापन अभिक्रिया

12. निम्न में से कौन सी अभिक्रिया विस्थापन अभिक्रिया का उदहारण है ? [Group – D 2022]

a) CaO(s) + H2O(I) → Ca(OH)2 (aq) + Heat

b) Zn(s) + CuSO4 (aq) → ZnSO4(aq) + Cu (s)

c) 3Fe (s) +4H2O (I) → Fe3O4 (s) +2H2 (I)

d) 2FeSO4 (s) → Fe2O3 (s) + SO2(g) + SO3 (g)

b) Zn(s) + CuSO4 (aq) → ZnSO4(aq) + Cu (s)

13. दी गई रासायनिक अभिक्रिया में कैथोड के पास कौन -सा उत्पाद बनता है ? [Group – D 2022]

2NaCl(aq) + 2H2O(I) → 2NaOH (aq) + H2(g) + Cl2 (g)

a) H2 , Cl2

b) NaOH

c) NaOH , H2

d) NaOH , Cl2

c) NaOH , H2

14. बेरियम क्लोराइड, अमोनियम सल्फेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम सल्फेट तथा अमोनियम क्लोराइड देता है। निम्नलिखित में से कौन अभिक्रिया के प्रकार को सही प्रदर्शित करता है ?

(i) विस्थापन अभिक्रिया

(ii) अवक्षेपण अभिक्रिया

(iii) संयोजन अभिक्रिया

(iv) द्विविस्थापन अभिक्रिया

a) केवल (i)

b) केवल (ii)

c) केवल (iv)

d) (ii) तथा (iv)

d) (ii) तथा (iv)

15. जलीय पोटैशियम आयोडाइड तथा जलीय लेड नाइट्रेट के मध्य द्विविस्थापन अभिक्रिया में लेड आयोडाइड का पीला अवक्षेप बनता है। इस प्रक्रिया को करते समय यदि लेड नाइट्रेट उपलब्ध न हो तो निम्नलिखित में से किसे लेड नाइट्रेट के स्थान पर प्रयुक्त किया जा सकता है ? [NCERT]

a) लेड सल्फेट (अविलेय)

b) लेड ऐसीटेट

c) अमोनियम नाइट्रेट

d) पोटैशियम सल्फेट

b) लेड ऐसीटेट

16. तापीय अपघटन के दौरान अमोनियम नाइट्रेट, उत्पन्न करता है- [RRB ALP/Tech 2018]

a) N2 और H2O

b) N2O और H2O

c) NH3 और NO

d) NH3 और NO2

b) N2O और H2O

17. जब सोडियम क्लोराइड के पानी में बने घोल के माध्यम से बिजली पारित होती है तो कौन सा उत्पाद बनता है ? [RRB ALP/Tech 2018]

a) सोडियम ऑक्साइड

b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

c) सोडियम और पानी

d) सोडियम और क्लोरीन

b) सोडियम हाइड्रॉक्साइड

18. जब सोडियम क्लोराइड के जलीय (नमकीन) घोल के बीच में बिजली प्रवाहित की जाती है,तो निम्न में से किस रूप में विघटित हो जाता है ? [RRB ALP/Tech 2018] [SSC CGL – 2021]

a) NaOH + H2 + Cl2

b) NaOH + H2 + N2

c) NaOH + H2 + O2

d) NaOH + HCl2 + H2

a) NaOH + H2 + Cl2

19. इनमें से कौन सी अभिक्रिया उदासीनीकरण अभिक्रिया का उदाहरण नहीं है ? [Group – D 2022] [SSC -GD 2017]

a) H3PO4 + 3KOH → K3PO4 +3H2O

b) Ca(OH)2 + H2CO3 → CaCO3 +2H2O

c) HNO3 +KOH → KNO3 + H2O

d) CaO + H2O → Ca(OH)2

d) CaO + H2O → Ca(OH)2

20. HNO3 (aq) + KOH(aq) → KNO3(aq) + H2O(I)

उपरोक्त अभिक्रिया ………. का एक उदाहरण है। [Group – D 2022]

a) अपघटन अभिक्रिया

b) संयोजन अभिक्रिया

c) उदासीनीकरण अभिक्रिया

d) रेडॉक्स अभिक्रिया

d) रेडॉक्स अभिक्रिया

21. जल लेड नाइट्रेट को पोटैशियम आयोडाइड के साथ मिलाया जाता है , तो बनने वाला अवक्षेप ………… होता है।[Group – D 2022]

a) पीले रंग का पोटैशियम नाइट्रेट

b) काले रंग का पोटैशियम नाइट्रेट

c) रंगहीन लेड आयोडाइड

d) पीले रंग का लेड आयोडाइड

d) पीले रंग का लेड आयोडाइड

22. निम्न में से कौन सा अभिकारक A के स्थान पर आएगा , और उदासीनीकरण अभिक्रिया प्रदान करेगा ? [Group – D 2022] [Group-D 2022]

a) नाइट्रिक अम्ल

b) सल्फ्यूरिक अम्ल

c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

d) एसिटिक अम्ल

c) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

23. इनमें से कौन सी अभिक्रिया , विस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण नहीं है ? [Group-D 2022]

Chemistry

b) Zn(s) + CuSO4 (aq) → ZnSO4(aq) + Cu(s)

c) Pb(s) + CuCl2(aq) → PbCl2(aq) + Cu(s)

d) Fe(s) + CuSO4 (aq) → FeSO4(aq) + Cu(s)

a)

24. निम्नलिखित में से कौन सी अवक्षेपण अभिक्रिया है ? [Group-D 2022]

a) CuSO4(aq) + BaCl2(aq) → BaSO4 (s) + CuCl2(aq)

b) 2Al2O3(I) → 4Al (I) + 3O2 (g)

c) CuO + H2 → H2O + Cu

d) Fe(s) + CuSO4(aq) → FeSO4 (aq) + Cu (s)

a) CuSO4(aq) + BaCl2(aq) → BaSO4 (s) + CuCl2(aq)

25. निम्न में से किस अभिक्रिया को द्विविस्थापन अभिक्रिया माना जाएगा ? [Group-D 2022]

a) H2CO3 → CO2 + H2O

b) HCl + KOH → KCl + H2O

c) Zn + FeCl3 → ZnCl2 + Fe

d) MgO + H2O → Mg(OH)2

b) HCl + KOH → KCl + H2O

26. अवक्षेपण अभिक्रिया के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए। [Group-D 2022]

a) सभी उत्पाद जल में विलेय होते हैं

b) इसमें एक अभिकारक कार्बन यौगिक होना चाहिए

c) यह हमेशा 80℃ पर होती है

d) दो स्वच्छ विलयनों को मिलाने पर ठोस द्रव्यमान अलग हो जाता है

d) दो स्वच्छ विलयनों को मिलाने पर ठोस द्रव्यमान अलग हो जाता है

27. मीथेन और क्लोरीन गैस से मेथिल क्लोराइड का बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है ? [Group-D 2022]

a) दहन अभिक्रिया

b) ऑक्सीकरण अभिक्रिया

c) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

d) योगज अभिक्रिया

c) प्रतिस्थापन अभिक्रिया

28. पराबैंगनी विकिरण की उपस्थिति में, सिल्वर क्लोराइड, सिल्वर और क्लोरीन गैस में बदल जाता है। यह …………. का उदाहरण है। [Group-D 2022]

a) रेडॉक्स अभिक्रिया

b) उष्मीय अपघटन अभिक्रिया

c) प्रकाश – अपघट्य अपघटन अभिक्रिया

d) द्वि-विस्थापन अभिक्रिया

c) प्रकाश – अपघट्य अपघटन अभिक्रिया

29. वे अभिक्रियाएँ, जिनमें अभिकारकों के बीच आयनों का आदान-प्रदान होता है , क्या कहलाती हैं ?[Group-D 2022]

a) द्वि-विस्थापन अभिक्रियाएँ

b) विनिमय अभिक्रियाएँ

c) विस्थापन अभिक्रियाएँ

d) अवक्षेपण अभिक्रियाएँ

a) द्वि-विस्थापन अभिक्रियाएँ

30. निम्न में से कौन सा संयोजन अभिक्रिया का उदहारण है ? [Group-D 2022]

a) HCl(aq) + NaOH(aq) → NaCl(aq) + H2O(I)

b) 2H2(g) + O2(g) → 2H2O(I)

c) CH4(g) + 2O2(g) → CO2(g) + 2H2O(g)

d) 2HCl(aq) + 2Na(s) → NaCl(aq) + H2g

b) 2H2(g) + O2(g) → 2H2O(I)

31. निम्न अभिक्रिया पर विचार कीजिए।

Na2SO4(aq) + BaCl2(aq) → BaSO4(s) + 2NaCl(s)

यह अभिक्रिया निम्न में से किसका उदाहरण है ? [Group-D 2022]

a) विस्थापन अभिक्रिया

b) अपघटन अभिक्रिया

c) संयोजन अभिक्रिया

d) अवक्षेपण अभिक्रिया

d) अवक्षेपण अभिक्रिया

32. एक विद्यार्थी एक रिबन लेता है और उसे ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलाता है। जिससे यह मैग्नीशियम ऑक्साइड में बदल जाता है। यह प्रक्रिया क्या कहलाती है ? [Group-D 2022]

a) अपघटन

b) ऑक्सीकरण

c) अपचयन

d) हाइड्रोजनीकरण

b) ऑक्सीकरण

33. पोटैशियम सल्फेट और बेरियम क्लोराइड के बीच अभिक्रिया होने पर अवक्षेप के रूप में कौन सा पदार्थ बनता है ? [Group-D 2022]

a) पोटैशियम सल्फेट

b) पोटैशियम क्लोराइड

c) बेरियम क्लोराइड

d) बेरियम सल्फेट

d) बेरियम सल्फेट

34. द्वि- विस्थापन अभिक्रिया के परिणामस्वरूप : [Group-D 2022]

(i) अवक्षेप बनते हैं।

(ii) गैस उत्सर्जित होती है।

(iii) रंग बदल जाता है।

a) केवल (iii) और (i)

b) केवल (i) और (ii)

c) केवल (iii)

d) (i),(ii) और (iii)

a) केवल (iii) और (i)

35. लेड नाइट्रेट और पोटैशियम आयोडाइड के बीच अभिक्रिया …………… का एक उदाहरण है। [Group-D 2022]

a) अपघटन अभिक्रिया

b) द्विविस्थापन अभिक्रिया

c) विस्थापन अभिक्रिया

d) संयोजन अभिक्रिया

b) द्विविस्थापन अभिक्रिया

36. इनमें से कौन सी अभिक्रिया अवक्षेपण से गुजरेगी ? [Group-D 2022]

a) HCl + NaOH

b) HNO3 + NaOH

c) Pb(NO3)2 + KI

d) H2SO4 + 2NaOH

c) Pb(NO3)2 + KI

37. क्लोर-क्षार (chlor-alkali) प्रक्रिया द्वारा NaOH के निर्माण के दौरान, निम्नलिखित में से कौन सा आयन कैथोड की क्षार की ओर स्थानांतरित हो जाता है ? [बिहार दरोगा-2019] [Group-D 2022]

a) Cl

b) OH

c) CO32-

d) Na+

d) Na+

38. दी गई अभिक्रिया किसका उदाहरण है ? [Group-D 2022]

Na2CO3(aq) + CaCl2(aq) CaCO3(s) + 2NaCl(aq)

a) द्विविस्थापन और अवक्षेपण अभिक्रिया

b) संयोजन और अपघटन अभिक्रिया

c) विस्थापन और संयोजन अभिक्रिया

d) केवल विस्थापन अभिक्रिया

a) द्विविस्थापन और अवक्षेपण अभिक्रिया

39. निम्न में से कौन सी धातुएँ वैद्युत अपघटन द्वारा प्राप्त की जा सकती हैं ? [Group-D 2022]

Na, Zn, Au, Ag, Mg, Al, Cu

a) Na, Zn, Au

b) Na, Mg, Al

c) Au, Ag, Mg

d) Mg, Al, Cu

b) Na, Mg, Al

40. निम्न में से कौन-सी अभिक्रिया विस्थापन अभिक्रिया का उदाहरण है ? [Group-D 2022]

a) CaO(s) + H2O(I) → Ca(OH)2(aq) + Heat

b) 2FeSO4(s) → Fe2O3(s) + SO2(g) + SO3(g)

c) 3Fe(s) + 4H2O(I) → Fe3O4(s) + 2H2(I)

d) Zn(s) + CuSO4(aq) → ZnSO4(aq) + Cu(s)

d) Zn(s) + CuSO4(aq) → ZnSO4(aq) + Cu(s)

41. निम्नलिखित में से कौन सा दो यौगिकों के बीच होने वाली एक संयोजन अभिक्रिया का उदाहरण है , जिसके फलस्वरूप नया यौगिक निर्मित होता है ? [Group-D 2022]

a) जल का निर्माण

b) कार्बन डाईऑक्साइड का निर्माण

c) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड का निर्माण

d) अमोनिया का निर्माण

c) कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड का निर्माण

42. निम्नलिखित में से कौन सी एक संयोजन अभिक्रिया है ? [Group-D 2022]

(i) ZnCO3(s) → ZnO(s) + CO2(g)

(ii) Mg(s) + 2HCl(aq) → MgCl2(aq) + H2(g)

(iii) 2KBr(aq) + Bal2(aq) → 2Kl(aq) + BaBr2(s)

(iv) H2(g) + Cl2(g) → 2HCl(g)

a) (iv)

b) (i)

c) (ii)

d) (iii)

a) (iv)

43. दी गई अभिक्रिया ________ का उदाहरण है। [Group-D 2022]

Zn(s) + CuSO4(aq) → ZnSO4(aq) + Cu(s)

a) द्वि- विस्थापन अभिक्रिया

b) अपघटन अभिक्रिया

c) संयोजन अभिक्रिया

d) विस्थापन अभिक्रिया

d) विस्थापन अभिक्रिया

44. इनमें से किस जलीय विलयन के विद्युत अपघटन के फलस्वरूप सोडियम हाइड्रॉक्साइड निर्मित होता है ? [Group-D 2022]

a) NaCl

b) NaHCO3

c) Na2SO4

d) Na2O

a) NaCl

45. SO42- और Ba2+ की अभिक्रिया से बनने वाले BaSO4 की प्रकृति क्या होती है ? [Group-D 2022]

a) श्याम क्रिस्टल

b) लाल चूर्ण

c) जल में अविलेय

d) जल में विलेय

c) जल में अविलेय

46. निम्नलिखित में से कौन सी उदासीनीकरण अभिक्रियाएं हैं ? [Group-D 2022]

(i) NaOH (aq) + HCl(aq) → NaCl(aq) + H2O (I)

(ii) HNO3 (aq) + KOH(aq) → KNO3(aq) + H2O (I)

(iii) HCl(aq) + NaOH (aq) → NaCl(aq) + H2O (I)

a) (ii) और (iii)

b) (i) और (iii)

c) (i), (ii) और (iii)

d) (i) और (ii)

c) (i), (ii) और (iii)

47. 2NaOH(aq) + H2SO4(aq) → Na2SO4(aq) + 2H2O(l) दी गई अभिक्रिया ………….. का उदाहरण है। [Group-D 2022]

a) अपघटन अभिक्रिया

b) उदासीनीकरण अभिक्रिया

c) अवक्षेपण अभिक्रिया

d) रेडॉक्स अभिक्रिया

b) उदासीनीकरण अभिक्रिया

48. जब किसी जलीय विलयन में पाए जाने वाले एक अभिकारक के धनायन और दूसरे अभिकारक के ऋणायन, संयोजित होकर ______ का निर्माण करते हैं, तब अवक्षेपण अभिक्रिया होती है। [Group-D 2022]

a) एक विलेय अम्ल

b) एक अविलेय अम्ल

c) एक अविलेय आयनिक ठोस

d) एक विलेय आयनिक ठोस

c) एक अविलेय आयनिक ठोस

49. कौन सी अभिक्रिया , द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण है ? [Group-D 2022]

a) Fe(s) + CuSO4 (aq) → FeSO4 (aq) + Cu(s)

b) Zn(s) + CuSO4(aq) → ZnSO4(aq) + Cu(s)

c) Pb(s) + CuCl2(aq) → PbCl2(aq) + Cu(s)

d) Na2SO4(aq) + BaCl2(aq) → BaSO4(s) + 2NaCl(aq)

d) Na2SO4(aq) + BaCl2(aq) → BaSO4(s) + 2NaCl(aq)

50. जब कोइ छात्र दूध में नींबू की कुछ बूंदे मिलता है , तो कौन-सी अभिक्रिया होती है ? [Group-D 2022]

a) अवक्षेपण अभिक्रिया

b) विस्थापन अभिक्रिया

d) संयोजन अभिक्रिया

d) जल अपघटन

a) अवक्षेपण अभिक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top