Last Update
51. कौन सा लोकनृत्य देवी दुर्गा और महिषासुर के बीच कृत्रिम युद्ध को दर्शाता है ? [SSC CPO -2022]
a) भांगड़ा
b) रासलीला
c) कालबेलिया
d) डांडिया रास
d) डांडिया रास
52. सुग्गी भारत के …………..राज्य का एक प्रसिद्ध लोक नृत्य है। [SSC MTS -2023]
a) कर्नाटक
b) छत्तीसगढ़
c) पंजाब
d) सिक्किम
a) कर्नाटक
53. विशाखापट्टनम के निकट अराकू घाटी में निम्नलिखित में से कौन-सी भारतीय आदिवासी नृत्य प्रचलित है ? [SSC MTS -2024]
a) ढिमसा
b) बगुरुम्बा
c) झुमुर
d) बारदो छम
a) ढिमसा
54. तेरह ताली लोक नृत्य मुख्य रूप से निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है ? [SSC CGL -2024]
a) राजस्थान
b) असम
c) मध्य प्रदेश
d) हरियाणा
a) राजस्थान
55. गोवा का निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य पुर्तगालियों पर मराठा योद्धाओं की जीत का जश्न मनाने के लिए किया जाता है ? [SSC MTS -2024]
a) घोडेमोदनी
b) जेम्मादो
c) मोरुलेम
d) गौफ
a) घोडेमोदनी
56. मणिपुरी नृत्य में लास्य और तांडव तत्वों के अनुरूप दो मुख्य भाग कौन-से है ? [SSC CPO -2024]
a) भंगी और स्त्री
b) वर्णम और परण
c) वीरा और टोडा
d) जागोई और चोलोम
d) जागोई और चोलोम
57. उदयगिरि और खंडगिरि की गुफाओं में दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व के निम्नलिखित में से किस नृत्य शैली का पुरातात्विक साक्ष्य मिला था ? [SSC MTS -2024]
a) कथक
b) कुचिपुड़ी
c) मणिपुरी
d) ओडिसी
d) ओडिसी
58. निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य 2010 से भारत की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की यूनेस्को सूची में सूचीबद्ध है ? [SSC CHSL -2024]
a) गरबा
b) कालबेलिया
c) घूमर
d) मटकी
b) कालबेलिया
59. लोक-नृत्य और उसके संबंधित राज्य के गलत संयोजन का चयन कीजिए। [SSC CGL -2024]
a) धनगरी गज – महाराष्ट्र
b) डांडिया रास – गुजरात
c) डोल्लूकुनिथा – कर्नाटक
d) पाइका – केरल
d) पाइका – केरल
60. ………………. के सिद्धियों की सांस्कृतिक विरासत लगभग 300 वर्ष पुरानी है और उनका सिद्धि धमाल नृत्य एक उत्कृष्ट कला शैली है। [SSC MTS -2023]
a) उत्तर प्रदेश
b) गुजरात
c) मध्य प्रदेश
d) राजस्थान
b) गुजरात
61. निम्नलिखित में से कौन सा ख्याल कलाकार पुणे विश्वविद्यालय के ललित कला केंद्र का संस्थापक है ? [SSC MTS -2024]
a) भीमसेन जोशी
b) रविशंकर
c) शिव कुमार शर्मा
d) किशन महाराज
a) भीमसेन जोशी
62. हल्लीसाका एक सामूहिक नृत्य है , जो ………………का मूल है। [SSC CPO -2020]
a) राजस्थान
b) गोवा
c) महाराष्ट्र
d) गुजरात
d) गुजरात
63. पश्चिम बंगाल की कौन सी टिप्पाणी नृत्य शैली है जो नृत्य , गायन , नाटक और प्रपठन के मेल से बनती है। [SSC CHSL -2021]
a) भवाई
b) अलकप
c) टिप्पाणी
d) हुडो
b) अलकप
64. कडसा एक नृत्य शैली है जो झारखंड में महिलाओं के द्वारा ……………………को लेकर की जाती है। [SSC CPO -2020]
a) कलश
b) कमंडल
c) कुम्भ
d) कपाल
a) कलश
65. निम्नलिखित में से किस नृत्य रूप को ‘लद्दाख के शाही नृत्य ‘ के रूप में भी जाना जाता है ? [SSC CHSL -2020]
a) याक नृत्य
b) जबरो नृत्य
c) शोंडोल नृत्य
d) कोशन नृत्य
c) शोंडोल नृत्य
66. निम्नलिखित संगीतकारों में से कौन कर्नाटक संगीत के संगीतकार है और जिन्हें घटम का देवता भी कहा जाता है ? [SSC Stenographer 2024]
a) आर. वी. राघवन
b) राम नारायण
c) टी. एच. विनायकराम
d) असद अली खान
c) टी. एच. विनायकराम
67. निम्नलिखित में से किस जनजाति द्वारा देवी सरस्वती की पूजा करने के लिए घूमर नृत्य शैली को विकसित किया गया था ? [SSC CPO -2022]
a) गुर्जर
b) सहरिया
c) गोंड
d) भील
d) भील
68. निम्नलिखित में से कौन सा मुख्य ताल वाद्य यंत्र है जिसका उपयोग मोहिनीअट्टम नृत्य के प्रदर्शन में किया जाता है ? [SSC CPO -2020]
a) सितार
b) एडक्का
c) घुमसा
d) नगाड़ा
b) एडक्का
69. ……………एक पारंपरिक आदिवासी नृत्य है , जो मुख्य रूप से झारखंड की महिलाओं द्वारा खेती के मौसम में किया जाता है। [SSC CPO -2022]
a) वेरा नृत्य
b) यक्षगान
c) वेर्दिगाओ नृत्य
d) झूमर
d) झूमर
70. ‘उम्मट-आट’ ……………… में किया जाने वाला एक लोक नृत्य है। [SSC CGL -2022]
a) कसौली
b) कुर्ग
c) ईटानगर
d) गंगटोक
b) कुर्ग
71. एक संक्रामक बीमारी से उबरने के बाद , खास तौर पर चेचक से उबरने पर , स्थानीय देवता को धन्यवाद देने के लिए आमतौर पर ब्रिता नृत्य किया जाता है। यह ………………..राज्य सबसे प्रसिद्ध नृत्यों में से एक है। [SSC MTS -2023]
a) पश्चिम बंगाल
b) बिहार
c) उत्तर प्रदेश
d) झारखंड
a) पश्चिम बंगाल
72. निम्नलिखित में से कौन-सी नृत्य शैली अरुणाचल प्रदेश राज्य से संबंधित है ? [SSC CGL -2022]
a) पंवरिया
b) धमान
c) बुइया
d) गरबा
c) बुइया
73. चंगाई नृत्य भारत के किस राज्य से संबंधित है ? [SSC CGL -2023]
a) मध्य प्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) नागालैंड
d) झारखंड
c) नागालैंड
74. करगम लोक नृत्य किस राज्य से संबंधित है ? [SSC MTS -2023]
a) तमिलनाडु
b) राजस्थान
c) असम
d) हरियाणा
a) तमिलनाडु
75. ‘कुकी नृत्य’ भारत का एक लोक नृत्य है जो मुख्य रूप से ……………………में है। [SSC CGL -2024]
a) नागालैंड
b) कर्नाटक
c) उत्तर प्रदेश
d) राजस्थान
a) नागालैंड
76. यक्षगान निम्नलिखित में से किस राज्य का लोक नृत्य है ? [SSC CGL -2024]
a) ओडिसा
b) पश्चिम बंगाल
c) मध्य प्रदेश
d) कर्नाटक
d) कर्नाटक
77. भवई निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित एक नृत्य शैली है ? [SSC CHSL -2024]
a) बिहार
b) ओडिसा
c) राजस्थान
d) मध्य प्रदेश
c) राजस्थान
78. ………………..के छऊ नृत्य कलाकार , चौ -झुमुर उत्सव नामक एक उत्सव का आयोजन करते है न जिसमें छऊ समूहों के प्रदर्शन के लिए खुला मंच तैयार किया जाता है। [SSC CHSL -2024]
a) झारखंड
b) पश्चिम बंगाल
c) मध्य प्रदेश
d) छत्तीसगढ़
b) पश्चिम बंगाल
79. थुल्लल नृत्य की उत्पति निम्नलिखित में से किस राज्य में हुई ? [SSC CPO -2023]
a) केरल
b) उत्तराखंड
c) मणिपुर
d) गुजरात
a) केरल
80. 2010 में , इसके उत्कृष्ट मूल्य और भेद्यता को देखते हुए , यूनेस्को ने ………………….एक सदियों पुराने अनुष्ठान – नाटक ‘मुदियेट्टु’ को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी। [SSC CPO -2023]
a) केरल
b) तेलंगाना
c) कर्नाटक
d) तमिलनाडु
a) केरल
81. किस अधिनियम का संबंध वेशभूषा , आभूषण , चेहरे के श्रृंगार आदि के उपयोग से है ? [SSC MTS -2023]
a) वाचिका अभिनय
b) आहार्य अभिनय
c) सात्विक अभिनय
d) आंगिक अभिनय
b) आहार्य अभिनय
82. लम्बाड़ी नृत्य ………………. जनजाति का लोक नृत्य है और इसकी उत्पत्ति आंध्रप्रदेश में हुई थी। [SSC MTS -2023]
a) सुगाली
b) बंजारा
c) नक्काला
d) डब्बा पेरुकुला
b) बंजारा
83. भारतीय नृत्य के किस रूप को ‘कोमल और महिला प्रस्तुति के लिए उपयुक्त ‘ कहा जाता है ? [SSC MTS -2023]
a) नृत्ता
b) तांडव
c) लास्या
d) नृत्य
c) लास्या
84. डंडारी नृत्य , मंडलियां , कोलम और राज गोंड जनजातियों की भागीदारी के साथ एक पखवाड़े तक दिवाली के त्योहार के दौरान ……………….का प्रदर्शन करती है। [SSC MTS -2023]
a) छऊ
b) बैगा परधोनी
c) गुसाड़ी
d) राउत नाचा
c) गुसाड़ी
85. राठवा, जो ………………..राज्य के निवासी है , होली के अवसर पर राठवा नृत्य करते है। [SSC MTS -2023]
a) आंध्रप्रदेश
b) तेलंगाना
c) महाराष्ट्र
d) गुजरात
d) गुजरात
86. निम्नलिखित में से किस नृत्य में महिलाओं द्वारा सिर पर जले हुए दीयों के साथ प्रदर्शन किया जाता है ? [SSC CGL -2022]
a) धनगरी गाजा नृत्य
b) कोली नृत्य
c) तमाशा नृत्य
d) चरी नृत्य
d) चरी नृत्य
87. …………………दक्षिण मालाबार में लोकप्रिय एक मुखौटा नृत्य है। [SSC CGL -2022]
a) धनगर
b) कुम्मत्तिकली
c) परिचकली
d) जेमाडो
b) कुम्मत्तिकली
88. निम्नलिखित में से कौन -सी अरुणाचल प्रदेश की आदि जनजाति द्वारा की जाने वाली एक नृत्य शैली है ? [SSC CHSL -2023]
a) तापू
b) कर्मा
c) सांगफाओ
d) काकसर
a) तापू
89. मुंडारी नृत्य का संबंध किस भारतीय राज्य के आदिवासी समुदाय से है ? [SSC CHSL -2023]
a) मिजोरम
b) कर्नाटक
c) अरुणाचल प्रदेश
d) झारखण्ड
d) झारखण्ड
90. गौर मारिया नृत्य शैली का संबंध किस राज्य से है ? [SSC MTS -2023]
a) महाराष्ट्र
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) छत्तीसगढ़
d) छत्तीसगढ़
91. लेबांग बुमानी नृत्य …………………का फसल नृत्य है। [SSC MTS -2023]
a) मिजोरम
b) त्रिपुरा
c) असम
d) मेघालय
b) त्रिपुरा
92. पुडुचेरी का गराडी लोक नृत्य निम्नलिखित में से किस महाकाव्य से उत्पन्न हुआ ? [SSC MTS -2024]
a) रामायण
b) पंचतंत्र
c) महाभारत
d) हितोपदेश
a) रामायण