phynomagk logo

ग्रंथियाँ (Glands MCQ)

Questions

Table of Contents

1. मानव शरीर के निम्नलिखित में से किस भाग में स्वेद ग्रंथियाँ अनुपस्थित होती हैं? [NCERT Exemplar]

a) खोपड़ी

b) कांख

c) होंठ

d) हथेलीयों

c) होंठ

2. आयोडीन किस हार्मोन के संश्लेषण के लिए आवश्यक हैं ? [NCERT Exemplar]

a) एड्रीनलीन

b) थायरॉक्सिन

c) ऑक्सिन

d) इंसुलिन

b) थायरॉक्सिन

3. अधिकत्तर एन्जाइम होते हैं ? [BPSC Exam 2022)

a) प्रोटीन

b) वसा

c) अम्ल

d) क्षार

a) प्रोटीन

4. बेमेल युग्म को चुनिए- [NCERT Exemplar]

a) एड्रीनलीन और पीयूष

b) टेस्टोस्टेरोन और वृषण

c) ईस्ट्रोजन और अंडाशय

d) थायरॉक्सिन और थॉयरॉयड ग्रंथि

a) एड्रीनलीन और पीयूष

5. पुरुषों में जनन क्षमता वृद्धि करने वाला हार्मोन कौन-सा हैं ? [NCERT Exemplar]

a) एस्ट्रोजन

b) टेस्टोस्टेरॉन

c) इंसुलिन

d) वृद्धि-हार्मोन

b) टेस्टोस्टेरॉन

6. निम्न में से कौन सा पाचक एंजाइम लार में पाया जाता हैं ? [Group-D 2018]

a) पेप्टिडेज

b) एंटरोकाईनेज

c) एमाइलेज

d) लाइपेज

c) एमाइलेज

7. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतःस्रावी ग्रंथि अयुग्मित होती हैं ? [NCERT Exemplar]

a) एड्रीनल

b) वृषण

c) पिट्यूटरी

d) अंडाशय

c) पिट्यूटरी

8. इंसुलिन हार्मोन का स्रावन ………………. से होता हैं ? [RRB NTPC 2017]

a) अवटु ग्रंथि

b) पीयूष

c) अधिवृक्क

d) अग्न्याशय

d) अग्न्याशय

9. थायरॉयड ग्रंथि शरीर के किस भाग में स्थित होती हैं ? [BPSC(Pre) 2018]

a) छाती

b) सिर

c) गला

d) उदर

c) गला

10. ‘लैंगरहैंस के आइलेट्स’ किस मानव अंग में पाये जाते हैं ? [RRB NTPC 2017]

a) मस्तिष्क

b) पित्ताशय

c) यकृत

d) अग्न्याशय

d) अग्न्याशय

11. निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प पाचक एंजाइम नहीं हैं ? [IAS(pre) 2018]

a) प्रोटियेस

b) एमिलेस

c) लाइपेज

d) सुपरऑक्साइड डिस्मुटेस

d) सुपरऑक्साइड डिस्मुटेस

12. कौन-सा अंग एक ग्रंथि नहीं हैं ? [SSC JE 2020] , [RRB ALP/Tech. 2018]

a) अधिवृक्क

b) जिगर

c) पीयूष

d) पित्ताशय

d) पित्ताशय

13. ……………… एंजाइम नहीं हैं। [RRB ALP/Tech. 2018]

a) इंसुलिन

b) पेप्सिन

c) एमाइलेज

d) लाइपेज

a) इंसुलिन

14. महिलाओं में मादा हार्मोन एस्ट्रोजन, …………….द्वारा स्रावित होता हैं। [BPSC(Pre) 2018]

a) डिंबवाहिनी

b) गर्भाशय

c) गर्भाशय ग्रीवा

d) अंडाशय

d) अंडाशय

15. मानव शरीर में पिट्यूटरी ग्रंथि कहाँ स्थित होती हैं ? [RRB JE 2016]

a) प्लीहा के पास

b) मस्तिष्क के तले पर

c) गुर्दे के शीर्ष पर

d) आंत में

b) मस्तिष्क के तले पर

16. निम्न में से कौन सा वसा के पायसीकरण में शामिल होता हैं ? [Group-D 2022]

a) प्लीहा

b) आमाशय

c) अग्न्याशय

d) यकृत

d) यकृत

17. मनुष्यों में यूरिया चक्र निम्नलिखित में से किस अंग में होता हैं ? [Group-D 2022]

a) अग्न्याशय

b) फेफड़ों

c) वृक्क

d) यकृत

d) यकृत

18. शरीर में अतिरिक्त ग्लूकोज ,ग्लाइकोजन में परिवर्तित होकर भंडारित रहता हैं ? [BSSC Exam 2017]

a) आमाशय में

b) यकृत में

c) अग्न्याशय में

d) पित्त में

b) यकृत में

19. इंसुलिन में निम्नलिखित में से कौन-सी धातु मौजूद हैं ? [RRB NTPC 2017]

a) टिन

b) तांबा

c) जस्ता

d) एल्युमिनियम

c) जस्ता

20. इंसुलिन होता हैं ? [RRB ALP/Tech. 2018]

a) स्टेरॉयड

b) कार्बोहाइड्रेट

c) प्रोटीन

d) वसा

c) प्रोटीन

21. निम्न में से कौन-सा हार्मोन युवावस्था के समय लड़कों में दिखाई देने वाली उपस्थिति में बदलाव लाता हैं ?

a) पशु हार्मोन

b) थायरॉक्सिन

c) टेस्टोस्टेरोन

d) इंसुलिन

c) टेस्टोस्टेरोन

22. निम्नलिखित रासायनिक पदार्थ में से कौन-सा अग्न्याशय द्वारा स्रावित किया जाता हैं ?

a) प्रोटीन

b) इंसुलिन

c) विटामिन सी

d) फैटी एसिड

b) इंसुलिन

23. कौन सी ग्रंथि केवल यौवन तक सक्रिय रहती हैं ?

a) पिनियली

b) थाइमस

c) पिट्यूटरी

d) अद्यश्वेतक

b) थाइमस

24. रक्त में शर्करा(शुगर) के स्तर में वृद्धि का पता किसकी कोशिकाओं द्वारा चलता हैं ? [SSC JE 2020]

a) गुर्दा

b) अग्न्याशय

c) पित्ताशय

d) यकृत

b) अग्न्याशय

25. पुरःस्थ ग्रंथि से होने वाला स्राव ……………….. में प्रवेश करता हैं।

a) वृषण

b) मूत्रमार्ग

c) मूत्रनली

d) वृक्क

b) मूत्रमार्ग

26. मानव शरीर में , अग्न्याशय (Pancreas) ……………… का एक भाग हैं। [RRB ALP/Tech. 2018]

a) मूत्र प्रणाली

b) श्वसन प्रणाली

c) पाचन तंत्र

d) चेता संस्था

c) पाचन तंत्र

27. मानव शरीर में लैंगरहेंस के आइसलेट कहाँ पाए जाते हैं ? [RRB JE 2019]

a) छोटी आंत

b) अग्न्याशय

c) पेट

d) दिल

b) अग्न्याशय

28. मनुष्य के शरीर की वह ग्रन्धि जो एंजाइम और हार्मोन दोनों स्रावित करती हैं ? [RRB ALP/Tech. 2014]

a) यकृत

b) अग्न्याशय/पाचक ग्रंथि

c) लार ग्रंथि

d) पीयूष ग्रंथि

b) अग्न्याशय/पाचक ग्रंथि

29. इनमें से कौन-सा हार्मोन मानव रक्त में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करता हैं ?

a) एस्ट्रोजेन

b) इंसुलिन

c) पैराथार्मोन

d) टेस्टोस्टेरोन

b) इंसुलिन

30. कौन सा हार्मोन रक्त शर्करा को बहुत कम होने से बचाता हैं ? [BSSC Exam 2017]

a) ऑक्सीटोसिन

b) ग्लूकोजन

c) वेसोप्रेसिन

d) इंसुलिन

b) ग्लूकोजन

31. किस हार्मोन की कमी के कारण मधुमेह रोग होता हैं ? [Group-D 2022]

a) एड्रीनलीन

b) थायरोक्सिन

c) इंसुलिन

d) ऑक्सीटोसिन

c) इंसुलिन

32. थाइरॉक्सिन के संश्लेषण के लिए निम्नलिखित में से क्या आवश्यक हैं ? [RRB ALP/Tech. 2014]

a) पोटैशियम

b) सोडियम

c) कैल्शियम

d) आयोडीन

d) आयोडीन

33. इंसुलिन की खोज के लिए किसको नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ? [BPSC(Pre) 2020]

a) फ्रेडरिक बैंटिन

b) जेम्स कोलीप

c) गई ई. अब्राहम

d) विलियम ऑस्लर

a) फ्रेडरिक बैंटिन

34. माँ और शिशु के बीच गले लगाना या चूमना निम्न हार्मोन में किसके मोचन को प्रेरित करता हैं ? [RRB Group-D 2022]

a) इंसुलिन

b) नॉरेड्रिनैलिन

c) पुटकोदिपक हार्मोन

d) ऑक्सीटोसिन

d) ऑक्सीटोसिन

35. कौन सी ग्रंथि दुग्ध निष्कासन हार्मोन ऑक्सीटोसिन का स्रावण करती हैं ?

a) पीयूष ग्रंथि

b) थायरॉइड ग्रंथि

c) पैराथायरॉइड ग्रंथि

d) एड्रीनल ग्रंथि

a) पीयूष ग्रंथि

36. निम्नलिखित में से कौन सा हार्मोन बच्चे के जन्म के बाद दूध बनने की प्रक्रिया को उत्तेजित करता हैं ? [RRB ALP/Tech. 2018] , [SSC CGL-2021]

a) एस्ट्रोजेन

b) प्रोलैक्टिन

c) एण्ड्रोजन

d) प्रोजेस्टिन

b) प्रोलैक्टिन

37. आपातकालीन स्थिति के दौरान कौन-सा हार्मोन उत्सर्जन होता हैं ?

a) कॉर्टिकोट्रॉपिन

b) एड्रीनलीन

c) नॉरएपिनेफ्रॉन

d) कॉर्टिसोल

b) एड्रीनलीन

38. अस्थि मज्जा में मौजूद कौन-सा हार्मोन RBC उत्पादन को बढ़ावा देता हैं ?

a) सिरोटोनिन

b) सोमेटोस्टेटिन

c) एरिथ्रोपोइटिन

d) कोलोसिस्टोकाइनिन

c) एरिथ्रोपोइटिन

39. हमारे शरीर की सबसे महत्वपूर्ण ग्रंथियों में से एक पिट्यूटरी ग्रंथि कहाँ स्थित होती हैं ? [BSSC Exam 2011]

a) छाती के अंदर

b) पेट के अंदर

c) खोपड़ी के अंदर

d) रीढ़ की हड्डी के निचले सिरे के पास

c) खोपड़ी के अंदर

40. टेस्टोस्टेरॉन जो एक नर सेक्स हार्मोन हैं ……………….में संश्लेषित होता हैं।

a) अंडकोश की थैली

b) वृषण

c) सेमिनल वेसिकल

d) प्रोस्टेट ग्रंथि

b) वृषण

41. Which mineral is required for the formation of the hormone thyroxin ? [SSC JE 2020]

a) potassium

b) Iodine

c) Calcium

d) Iron

b) Iodine

42. मधुसूदनी (इंसुलिन) अंतःस्राव (हार्मोन) एक –

a) ग्लाइकोलिपिड

b) वसीय अम्ल

c) पेप्टाइड

d) स्टेरॉल

c) पेप्टाइड

43. निम्न में से कौन-सा हार्मोन पिट्यूटरी ग्लैंड द्वारा स्रावित नहीं किया जाता हैं ?

a) थाइरॉयड उत्तेजक हार्मोन

b) प्रोलैक्टिन

c) वैसोप्रेसिन

d) सोमैटोस्टैटिन

d) सोमैटोस्टैटिन

44. ग्रेव रोग (Exothalmic Goitre) थायरॉयड में वृद्धि के कारण ……………….. के अति स्राव के कारण होता हैं। [RRB JE 2019]

a) थायरॉइड हार्मोन

b) पार्थोमोन

c) एल्डोस्टेरोन

d) टेस्टोस्टेरॉन

a) थायरॉइड हार्मोन

45. अंतःस्रावी ग्रंथियों को ……………… भी कहा जाता हैं। [SSC स्नात्तक स्तरीय-2019]

a) पीयूष ग्रंथि

b) वाहिनिहीन ग्रंथि

c) अवटु ग्रंथि

d) यकृत ग्रंथि

b) वाहिनिहीन ग्रंथि

46. ……………. मनुष्य में अन्तःस्रावी ग्रंथि नहीं हैं।

a) शीर्षग्रंथि

b) अधिवृक्क ग्रंथि

c) पीयूष ग्रंथि

d) यकृत

d) यकृत

47. गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगाई जाती हैं ?

a) सोमैटोट्रोपिन

b) ऑक्सीटोसिन

c) इंटरफेरॉन

d) इंसुलिन

b) ऑक्सीटोसिन

48. जब कोई बहुत क्रोधित, शर्मिंदा या चिंचित होता हैं , तो ऐसे में कौन-सा हार्मोन तनाव को समायोजित करने में शरीर की मदद करता हैं ?

a) थाइरॉक्सिन

b) टेस्टोस्टेरोन

c) एस्ट्रोजन

d) एंड्रीनलीन

d) एंड्रीनलीन

49. एक चिकित्सक ने किसी व्यक्ति को इंसुलिन का इंजेक्शन लेने की सलाह दी क्योंकि –

a) उसका रुधिर-चाप कम था

b) उसके हृदय स्पंदन की दर कम थी

c) वह गलगंड नामक रोग से पीड़ित था

d) उसके रुधिर में शर्करा स्तर अधिक था

d) उसके रुधिर में शर्करा स्तर अधिक था

50. पित्त …………. द्वारा स्रावित होता हैं। [RRB NTPC 2020]

a) अग्न्याशय

b) यकृत

c) आमाशय

d) पित्ताशय

b) यकृत

51. आयोडीन ………….. के संश्लेषण के लिए आवश्यक हैं। [RRB NTPC 2021]

a) साइटोकिनीन

b) थाइरॉक्सिन

c) इंसुलिन

d) एस्ट्रोजन

b) थाइरॉक्सिन

52. हाइपोथैलेमस से पतली डंठल से लटकी ……………….ग्रंथि को मानव शरीर की मास्टर ग्रंथि कहा जाता हैं। [RRB NTPC 2021]

a) थायरॉयड

b) अधिवृक्क

c) पीयूषिका

d) अग्न्याशय

c) पीयूषिका

53. मानव वृद्धि हार्मोन किस ग्रंथि द्वारा स्रावित होता हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) थाइरॉयड ग्रंथि

b) पीयूष ग्रंथि की अग्र पालि

c) अग्न्याशय

d) पीयूष ग्रंथि की पश्च पालि

b) पीयूष ग्रंथि की अग्र पालि

54. निम्नलिखित में से कौन-सा पशु हार्मोन हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) ऑक्सिन

b) गिबरेलिन्स

c) इंसुलिन

d) साइटोकाइनिन

c) इंसुलिन

55. निम्नलिखित में से कौन-एक प्रमुख महिला सेक्स हार्मोन हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) न्यूक्लियोसोम

b) टेस्टोस्टेरोन

c) एस्ट्रोजन

d) क्रोमेटिन

c) एस्ट्रोजन

56. किस हार्मोन के निकलने से दिल की धड़कन और साँस लेने की दर में एक साथ वृद्धि होती है ? [RRB NTPC 2021]

a) सेरोटोनिन

b) एड्रेनालाईन

c) एस्ट्रोजन

d) थायरोक्सिन

b) एड्रेनालाईन

57. प्रोटीन को पेप्टाइड में बदलने के लिए उपयोग किए जाने वाले एंजाइम का नाम बताइए ? [RRB NTPC 2021]

a) लैक्टेज

b) इन्वर्टेज

c) जाइमेज

d) पेप्सिन

d) पेप्सिन

58. मानव शरीर में इंसुलिन का क्या कार्य हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) यह कैसे शरीर का उपयोग करता हैं और ग्लूकोज और वसा स्टोर को नियंत्रित करता है

b) यह हृदय को फ़िल्टर रक्त की अपूर्ति करता है

c) यह फेफड़ों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करता है

d) यह रक्त के प्रवाह को नियंत्रित करता हैं

a) यह कैसे शरीर का उपयोग करता हैं और ग्लूकोज और वसा स्टोर को नियंत्रित करता है

59. निम्नलिखित में से कौन एक जैविक उत्प्रेरक हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) खनिज पदार्थ

b) विकिरण

c) एंजाइम

d) हार्मोन

c) एंजाइम

60. इनमें से कौन सा हार्मोन गर्भाशय के संकुचन और गर्भाशय ग्रीवा के फैलाव को उत्तेजित करता हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) प्रोजेस्टेरोन

b) ऑक्सीटोसिन

c) थाइरॉक्सिन

d) ADH

b) ऑक्सीटोसिन

61. एंजाइम अल्फ़ा-एमाइलेज मानव शरीर के. ……………..में मौजूद होता हैं। [RRB NTPC 2021]

a) दांत

b) बाल

c) त्वचा

d) लार

d) लार

62. किस पादप हार्मोन की सांद्रता पौधों के शीर्ष पर सबसे अधिक होती हैं और जैसे-जैसे आप जड़ों के करीब आते जाते हैं कम होती जाती हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) साइटोकिनिन

b) जिबरेलिन

c) इथीलीन

d) ऑक्सिन

d) ऑक्सिन

63. निम्नलिखित में से कौन सा सूक्ष्म पोषक तत्व थाइरोइड ग्रंथि के सामान्य कामकाज के लिए आवश्यक हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) पोटैशियम

b) कैल्शियम

c) आयोडीन

d) लोहा

c) आयोडीन

64. निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन नहीं हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) एथिलीन

b) एब्सिसिक एसिड

c) गिबरेलिन्स

d) प्रोलैक्टिन

d) प्रोलैक्टिन

65. आंतों का रस भोजन में प्रोटीन को किन अणुओं में परिवर्तित करता करता हैं ? [RRB NTPC 2021]

a) ग्लिसरॉल

b) वसा अम्ल

c) एमिनो एसिड

d) शर्करा

c) एमिनो एसिड

66. कौन सी ग्रंथियां मानव शरीर में रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद करती हैं ?

a) अग्न्याशय

b) पिट्यूटरी ग्रंथियां

c) अधिवृक्क ग्रंथियां

d) पीनियल ग्रंथि

c) अधिवृक्क ग्रंथियां

67. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग पित्त रस का स्राव करता हैं ?

a) लीवर

b) दिल

c) किडनी

d) मस्तिष्क

a) लीवर

68. कौन सा हार्मोन शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता हैं ?

a) टेस्टोस्टेरोन

b) इंसुलिन

c) थायराइड

d) एड्रेनालाईन

b) इंसुलिन

69. निम्नलिखित में से जल में घुलनशील विटामिन की पहचान कीजिए।

a) विटामिन A

b) विटामिन B1

c) विटामिन D

d) विटामिन E

b) विटामिन B1

70. निम्नलिखित में से कौन सा वर्णक हमारे बालों , त्वचा और आँखों के रंग के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं ?

a) मायोग्लोबिन

b) मेलेनिन

c) जैंथोफिल

d) क्लोरोफिल

b) मेलेनिन

71. एस्ट्रोजन का मूल कार्य क्या हैं ?

a) मासिक धर्म चक्र को विनियमित करने के लिए

b) पुरुष प्रजनन ऊतकों को विकसित करने के लिए

c) गर्भावस्था को बनाए रखने के लिए

d) मूड को संतुलित करने के लिए

a) मासिक धर्म चक्र को विनियमित करने के लिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top